Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CLAT ने घोषित किया रिजल्ट, इस वेबसाइट पर चेक करें अपना नाम

Clat Result

Clat Result

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन देश भर में विभिन्न केद्रों पर 23 जुलाई 2021 को कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से किया गया था.

इस परीक्षा का आयोजन देश के 82 शहरों में निर्धारित 147 केंद्र पर किया गया था. परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. क्लैट परीक्षा 2021 के लिए 70,277 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि परीक्षा में 62,106 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. बता दें कि यूपी और पीजी दोनों के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी.

JEE Mains ने जारी किए एड्मिट कार्ड, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

कंसोर्टियम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहला अलॉटमेंट एक अगस्त 2021 को जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों के नाम पहली लिस्ट में आएंगे उनके पास तीन विकल्प होंगे. पहला विकल्प होगा कि वह सीट स्वीकार कर लें. दूसरा विकल्प होगा कि इसे अपग्रेड करने के लिए अप्लाई करें और तीसरा विकल्प होगा खुद को एडमिशन प्रोसेस से बाहर कर लेने का. अभ्यर्थी यदि अपनी सीट ब्लॉक करते हैं तो उन्हें इसके लिए 50,000 रुपए देने होंगे. ऐसे स्टूडेंट जिन्हें पहली से चौथी लिस्ट में सीटें आवंटित की जाएंगी और वे अपना प्रोविजनल एडमिशन वापस लेना चाहते हैं, तो उन्हें इसे 18 अगस्त 2021 के पहले करना होगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

– सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

– होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं.

– CLAT Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

– यहां रोल नंबर, पंजीकरण संख्या आदि दर्ज करें.

– अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

– इसे डाउलोड करें.

Exit mobile version