Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड पर जाम गई हैं गंदगी, इन टिप्स से मिनटों में हो जाएंगे साफ

Exhaust Fan

Exhaust Fan

एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) घर की गर्मी को बाहर निकालने का सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। यही कारण है कि लोग इसे अपने बाथरुम, किचन या कमरे में लगाते हैं। पर, एक समय के बाद इसमें भी गंदगी बैठ जाती है। पंखे (Exhaust Fan) के ऊपरी हिस्से को साफ करना तो फिर भी आसान होता है। शामत तो तब आती है, जब इसके ब्लेड की सफाई करने की बारी आती है। हालांकि, इसे साफ करना भी जरूरी होता है। क्योंकि ज्यादा गंदगी बैठ जाने से इसके कार्यक्षमता पर असर पड़ता है।

यानी अगर एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) की समय-समय पर सफाई नहीं की गई, तो यह कमरे से गर्म हवा को बाहर नहीं निकाल पाता है। अगर आपके साथ यही समस्या हो रही है, तो हो सकता है कि ब्लेड की में धूल-मिट्टी अधिक जम गई हो। इसे साफ करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद ले सकते हैं।

एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) के ब्लेड को कैसे करें साफ?

– एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) के ब्लेड की सफाई के लिए सबसे जरूरी है कि इसके प्लग को बिजली सॉकेट से हटा दें।
– इसके बाद, गर्म पानी और सफेद सिरका या नींबू का रस का मिश्रण तैयार करके एक ब्लेड पर मिश्रण को स्प्रे करें।
– इसके बाद, स्पंज या सॉफ्ट कपड़े पर डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदें डालें।
– अब, ब्लेड को स्पंज या कपड़े की मदद से हल्के हाथों से साफ करें।
– आखिर में, साफ पानी से ब्लेड को धोकर साफ कर लें।
– इसके बाद एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) के ब्लेड को सूखे कपड़े से जरूर पोंछें।
– अब, आप बिजली सॉकेट में प्लग लगाकर एग्जॉस्ट फैन को चालू कर सकते हैं।

एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) के ब्लेड को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

– यदि एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) बहुत ऊंचे पर हैं, तो ऐसे में आप सीढ़ी का उपयोग कर सकते हैं।
– इस दौरान, अपनी आंखों चश्मे जरूर पहनें।
– एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) को साफ करने से पहले इसका बिजली से कनेक्शन हटा दें।
– ब्लेड को साफ करने के लिए सॉफ्ट कपड़ों को ही यूज करें।
– सफाई के दौरान तेज या नुकीली वस्तुओं के उपयोग से बचें। इससे ब्लेड पर खरोंच आ सकते हैं।
– मुंह और नाक में धूल न चली जाए इसके लिए मास्क अवश्य पहनें।
– एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) की सफाई के दौरान अगर किसी तरह की कोई खराबी का पता चलता है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।

Exit mobile version