Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होममेड पितांबरी से पूजा के बर्तनों की खोई चमक लौटेगी, जानें बनाने का तरीका

Pitambari

Pitambari

घरों में अक्सर पूजा के तांबे के बर्तन या फिर सजावट के लिए रखे गए पीतल और एल्युमीनियम के शोपीस कुछ समय बाद मैल लगने से काले पड़ना शुरू हो जाते हैं। जिन्हें बाद में साफ करने में बहुत मेहनत लगती है। हालांकि कड़ी मेहनत के बावजूद ये बर्तन और चीजें अच्छी तरह साफ नहीं हो पाती हैं। ऐसे में महिलाएं स्टील, तांबे, पीतल और एल्युमीनियम के बर्तनों को साफ करने के लिए बाजार से पितांबरी (Pitambari) पाउडर खरीदकर लाती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं बाजार जैसा पितांबरी पाउडर आप बड़ी आसानी से किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से बी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे-

होममेड पितांबरी (Pitambari) बनाने के लिए जरूरी चीजें-

– एक चौथाई कप टाटरी (साइट्रिक एसिड)

-एक चौथाई कप नमक

-एक चौथाई कप गेहूं का आटा

-एक चौथाई कप डिटर्जेंट पाउडर

-2-3 बूंद फूड कलर

होममेड पितांबरी (Pitambari) बनाने का तरीका-

होममेड पितांबरी पाउडर बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री जैसे- टाटरी, नमक, गेहूं का आटा, डिटर्जेंट पाउडर और फूड कलर को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह सभी चीजों को एक साथ मिलाने के बाद एक बार मिक्सी में कुछ सेकेंड के लिए चला लें। इसके बाद इस पाउडर को एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें।

पितांबरी (Pitambari) का यूज करने के टिप्स-

पितांबरी (Pitambari) से किसी चीज को चमकाने के लिए एक स्क्रबर में इस होममेड पितांबरी को लगाकर बर्तन को रगड़ते हुए साफ करें। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटों में आपका मैला बर्तन पहले की तरह चमक उठेगा।

Exit mobile version