घर का लगभग हर कोना साफ-सुथरा रहता है तो रहने और देखने में भी अच्छा लगता है। इसलिए कई लोग घर की सफाई पर कुछ अधिक ही ध्यान देते हैं। घर की सफाई के साथ-साथ कुछ चीजों की सफाई भी बहुत जरूरी है, क्योंकि एक गंदी चीज की वजह से कमरे और घर की रौनक खराब लगती है। जैसे-स्विच बोर्ड (Switch Board) ।
स्विच बोर्ड (Switch Board) एक ऐसी चीज है जिसे साफ करने में कई लोग डरते हैं। तेल का छिटका, मसाले या सब्जी के छिटके की वजह से किचन का स्विच बोर्ड अक्सर गंदा हो जाता है। इसी तरह बार-बार पानी या साबुन के छिटके पड़ने की वजह से बाथरूम का भी स्विच बोर्ड गंदा हो जाता है।
इन टिप्स को फॉलो करें
– गंदे स्विच बोर्ड (Switch Board) को साफ करना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन साफ करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसे-
– सबसे पहले मेन पॉवर को ऑफ कर दें।
– मेन पॉवर को ऑफ करने के बाद घर के अन्य सदस्यों के इसके बारे में जरूर जानकारी दें, ताकि गलती से कोई पॉवर को ऑन न करें।
– स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले हाथों में ग्लव्स और पैरों में चप्पल जरूर पहने।
शेविंग फोम
शेविंग फोम के इस्तेमाल से आप 5 मिनट के अंदर गंदे स्विच बोर्ड (Switch Board) को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
– सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच शेविंग फोम को निकाल लीजिए।
– अब इसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
– इसके बाद फोम में ब्रश को डुबोकर स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
– 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
– साफ करने के बाद बोर्ड को कपड़े से पोंछ लें।
शेविंग फोम और बेकिंग सोडा का उपयोग करें-
खाना बनाने या किसी चीज से दाग निकालने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का उपयोग किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि शेविंग फोम और बेकिंग सोडा की मदद से काले पड़े स्विच बोर्ड को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बोर्ड पर मौजूद तेल, सब्जी आदि का दाग भी हट जाएगा। फॉलो करें ये स्टेप्स-
– सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
– अब बेकिंग सोडा में 3-4 चम्मच शेविंग फोम को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
– इसके बाद मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर स्विच बोर्ड पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें।
– कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
नोट: बेकिंग सोडा स्विच बोर्ड पर मौजूद गंदगी के क्रिस्टल को बहुत जल्दी सक्रिय कर देता है।
इन टिप्स को भी करें फॉलो-
शेविंग फोम के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से गंदे स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं। जैसे-अमोनिया पाउडर और ब्लीच पाउडर के इस्तेमाल से भी साफ कर सकते हैं।
नोट: स्विच बोर्ड (Switch Board) की सफाई करते समय पानी का अधिक इस्तेमाल न करें।
नोट: स्विच बोर्ड (Switch Board) को साफ करने के बाद लगभग 30 मिनट तक स्विच को ऑन न करें।