Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाढ़ सुरक्षा के लिए 15 जून से पहले हो नालों व ड्रेनज की सफाई : महेन्द्र सिंह

Dr. Mahendra Singh

Dr. Mahendra Singh

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने मानसून के पूर्व बाढ़ सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रो से जल-निकासी सुचारू बनाये जाने के लिए नालों व ड्रेनज की सफाई 15 जून से पहले पूरा किये जाने विभाग के अधिकारयों को निर्देश दिये हैं।

श्री सिंह ने इसके साथ ही पुल-पुलियों की मरम्मत एवं प्रस्तावित निर्माण का कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप इस माह के अन्त तक पूरा कराने को कहा है।

डा0 महेन्द्र सिंह ने ने विभागाध्यक्ष के माध्यम से फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को कराते समय कोरोना के प्रोटोकाॅल का हर स्तर पर पालन कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि कोरोना के कारण यह समय अत्यन्त कठिन है। इसके बावजूद भी सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को पूरा करायें।

कांग्रेस नेता लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं : सुरेश खन्ना

जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह 15 मई के बाद विभिन्न जिलो के निरीक्षण पर निकलेंगे और इसके दौरान बाढ़ से बचाव सम्बन्धी कार्यो पुल-पुलियों की मरम्मत एवं निर्माण सम्बन्धी कार्य तथा नालों की सफाई के लिए कराये जा रहे कार्यों का सत्यापन एवं गुणवत्ता का अवलोकन करेंगे।

उन्होंने सभी क्षेत्रीय अभियन्ताओं को शुरू किये गये कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा कराये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून माह के अन्त से बरसात होने की सम्भावना है। इसलिए बाढ़ से बचाव के लिए प्रस्तावित कार्यों को समय से पहले पूरा करा लिया जाये, जिससे बाढ़ के दौरान जन-धन की हानि न हो सके और बांधों एवं तटबन्धों को सुरक्षित बनाया जा सके।

ममता बनर्जी राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कुछ नहीं कर रही : दिलीप घोष

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष समय-समय पर दिये गये मार्गदर्शन एवं जलशक्ति मंत्री द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए तैयारी की लगातार समीक्षा के फलस्वरूप बाढ़ से जन-धन की हानि नहीं हुई और तटबन्ध भी सुरक्षित रहे।

Exit mobile version