गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सहायक लिपिक को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने मंगलवार को पांच हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथ धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएमओ ऑफिस में खुशीराम नामक एक व्यक्ति से क्षतिपूर्ति दिलाने के नाम पर आरोपी बाबू धर्मेश राय ने घूस मांगी थी।इसकी पूर्वसूचना एंटी करप्शन टीम को देकर पीड़ित जब पांच हजार की रिश्वत (Bribe) देने लगा तो मौके पर घेराबंदी किये टीम के सदस्यों ने तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को रकम समेत रंगे हाथ धर लिया और नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्जकर विधिक कार्यवाही में जुटी है ।