मुरादाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के सामने कंजरी सराय में कपड़ा व्यापारी छोटन लाल प्रजापति उर्फ कलुआ (56) की दीपावली की रात को गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के कटरापूरन जाट मोहल्ला निवासी छोटेलाल प्रजापति की प्रजापति कपड़े के नाम से दुकान थी। पत्नी मंजू प्रजापति ने बताया कि कंजरी सराय निवासी इंदू नाम के व्यक्ति उनके पति को बुलाकर अपने साथ ले गया था। रास्ते में पहले से दो आरोपित मौजूद थे। तीनों ने छोटे लाल को घेर लिया और पीठ में गोली मारकर मौके से भाग गए।
फायर की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि छोटे लाल प्रजापति लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिय गया।
परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कलुआ के परिवार में पत्नी मंजू के अलावा दो बेटियां संगीता और तनु व तीन बेटे हैप्पी, दीपक और कार्तिक हैं, सभी का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।