Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तरकाशी में फिर फटा बादल, नौगांव इलाके में भारी तबाही

cloudburst

Cloud Burst

देहारादून। पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक भारी तबाही मची हुई है। बादल फटने (Cloud Burst) , बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाएं अब तक इन राज्यों में घट चुकी हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। अब एक बार फिर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटा (Cloud Burst)  । शनिवार को उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई। नौगांव खड्ड में पानी का तेज उफान आया, जो लोगों के घरों तक में घुस गया।

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट

नौगांव इलाके में बादल फटने (Cloud Burst) से हड़कंप मच गया। लोगों के मन में डर है। हालांकि, मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से परेशानी बढ़ रही है। अब फिर से मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अल्मोड़ा, हरिद्वार, हल्द्वानी, जोशीमठ, पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल, मसूरी, देहरादून और चमोली में 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

इसके अलावा 7 सितंबर को गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। 8 से 11 सितंबर के दौरान पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 10 और 11 सितंबर को मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 7, 8, 9 और 10 सितंबर को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 11 और 12 सितंबर के दौरान असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

8 और 9 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिन तमिलनाडु, केरल और माहे, आंध्र प्रदेश, यनम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version