Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: चमोली में बादल फटने से हाहाकार, 10 लोग लापता; सीएम धामी ने जताया दुख

Cloudburst in Chamoli

Cloudburst in Chamoli

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटा (Cloudburst) है। अचानक आए पानी के सैलाब ने वार्ड कुन्तरि लगाफाली में छह मकानों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदानगर के लिए रवाना हो गई है।

इस विपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। सीएमओ के मुताबिक, मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके। इसके अलावा, नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा से 4-5 मकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, यहां जनहानि की कोई सूचना नहीं है। यहां मोक्ष नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार, चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने (Cloudburst) से कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन इलाकों में कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं। कुंतरी लगाफाली में अचानक बाढ़ में बहकर आए मलबे के कारण 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 8 लोग लापता हैं। धुर्मा गांव में बादल फटने से 5 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने चमोली में बादल फटने (Cloudburst) की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।

स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ उत्तराखंड व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूंऔर स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’

Exit mobile version