नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कल अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का दौरा करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता भी होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रामनगरी की यात्रा पर अरविंद केजरीवाल के साथ होंगे।
केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पहले कहा था कि उन्हें 22 जनवरी को आयोजित ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ राम मंदिर जाकर रामलला (Ramlalla) के दर्शन करना चाहते हैं और मौका मिलते ही अयोध्या आने की योजना बनाएंगे।
बता दें केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) विपक्ष के पहले नेता हैं जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के दर्शन को जाने वाले हैं।
प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल हुई थी आप
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को था। इस कार्यक्रम में देशभर से कई वीवीआईपी लोगों को आमंत्रित किया गया था। देश के कई विपक्षी दलों को भी इस कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया था लेकिन कोई भी विपक्षी दल का नेता वहां नहीं पहुंचा था। हालांकि आम आदमी पार्टी को यह न्योता नहीं मिला था।
जय श्री राम के नारों के साथ अयोध्या रवाना हुईं यूपी की सरकार
आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा था कि सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को एक चिट्ठी मिली थी जिसमें उन्हें बताया गया था कि वह कार्यक्रम के लिए अपना समय ब्लॉक कर रखें और कुछ दिनों के बाद औपचारिक न्योता आएगा। हालांकि औपचारिक न्योता उन्हें नहीं मिला। इसी विषय पर VHP का बयान भी सामने आया था जब उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी को निमंत्रण भेजा गया था। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता अतिथियों को मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवियों द्वारा हाथों-हाथ पहुंचाया गया था।