Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के मनफूल नाथ से किया संवाद

CM Bhajan Lal

CM Bhajan Lal

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू आवासहीन व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए।

इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीकानेर प्रधान लाल चंद आसोपा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, एसीईओ दिलीप कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, राज्य सरकार के नामित प्रतिनिधि टेकचंद बरडिया, मुरलीधर सोलंकी, विष्णु बंजारा, सोहन सांसी, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) ने बीकानेर के मनफूल नाथ से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद किया। कालबेलिया जाति के मनफूल नाथ ने बताया कि वह घुमक्कड़ परिवार के हैं। वे कई वर्षों से भटक रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) का आभार जताया और कहा कि उनकी पहल के कारण यह पट्टा मिला है। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि पट्टा मिला है तो जल्दी ही घर भी बनेगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) ने लगभग 21 हजार पट्टे वितरित किए। वहीं जिले के 2007 लाभार्थियों को पट्टे दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर पांचू के विकास अधिकारी जसवंत सिंह बिश्नोई का सम्मान किया।

Exit mobile version