Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परिवारवादी पार्टियों से देश का भल नहीं हो सकता: भजनलाल शर्मा

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सपा और कांग्रेस के परिवारवाद पर गुरुवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां देश का भला नहीं कर सकतीं। जातिवाद, परिवारवाद व तुष्टीकरण सपा का एजेंडा है, वहीं कांग्रेस बहना, माई व जमाई से बाहर नहीं निकल पा रही है।

मुख्यमंत्री शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा, तुष्टीकरण से नहीं। कांग्रेस दलित, ओबीसी और एससी के प्रति जो विचार रखती है वह विचार निकलकर सामने आया है। कांग्रेस ने गरीब, दलित व ओबीसी के साथ विश्वासघात किया है। यह लोग दलित व ओबीसी का हक मुस्लिमों को देना चाहते हैं लेकिन यह होने वाला नहीं है।

उन्होंने (CM Bhajanlal Sharma) कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने 118 मुस्लिम जातियों को ओबीसी में आरक्षण देकर पिछड़े वर्ग के अधिकारों पर डाका डालने का काम किया है। इस संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्णय पर ममता की प्रतिक्रिया उनके अहंकार को प्रकट करता है। शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव में वहां की जनता टीएमसी को सबक सिखाने का काम करेगी। पश्चिमी बंगाल में लोकसभा की 35 सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं।

सीएम भजनलाल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर हुए ट्रेंड

मुख्यमंत्री शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव हुआ है। इस बदलाव को आम जनता महसूस कर रही है। भाजपा का 400 पार का नारा सार्थक होगा और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, प्रदेश के मंत्री दिनेश खटिक, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी एवं मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version