चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पंजाब पहुंचने से पहले ही सियासत तेज हो गई है। पंजाब में राज्य के ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Channi) के हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर जाने की परमिशन नहीं दी गई है। इसके चलते चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंच पाए।
PM के लिए CM चन्नी का शेर- ‘तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि…’
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से चन्नी के हेलीकॉप्टर को रुकने के लिए कहा गया है, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर में राहुल गांधी के साथ चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। कहा गया है कि हेलिकॉप्टर को No Fly Zone बनाया गया है, जिसके चलते इजाजत नहीं मिली है। वहीं इससे पहले राहुल गांधी के चॉपर को उतरने की इजाजत दी गई थी।
दूसरी तरफ राहुल गांधी ने होशियारपुर में रैली करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चन्नी गरीब के बेटे हैं और वह जरूरतमंद लोगों के लिए ही फैसले लेंगे।
सीएम चन्नी आज करेंगे करतारपुर साहिब के दर्शन, सिद्धू को नहीं मिली इजाजत
CM चन्नी को उड़ान ना भरने देने का मामला अब गर्माता भी जा रहा है। कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम को यहां होशियारपुर में आना था। लेकिन केंद्र सरकार की वजह से चन्नी का कार्यक्रम कैंसल हो गया, जो कि शर्मनाक है। अगर चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो मैं समझ जाऊंगा कि यह चुनाव स्वांग और दिखावा भर है।