देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने उत्तराखंड को विशेष सहायता के तहत 65.92 करोड़ रुपये पूंजीगत परिव्यय के रूप में 72 करोड़ की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि नई दिल्ली में उत्तराखंड भवन के निर्माण, टनकपुर बस टर्मिनल के निर्माण और इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सार्वजनिक परिवहन आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह सहायता उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है।
अगले वर्ष रामलला के दर्शन करने आइए, उप्र आपके स्वागत को तैयार रहेगा : योगी
देवभूमि उत्तराखंड का जन-जन, डबल इंजन की सरकार से निरंतर लाभान्वित हो रहा है। राज्य सरकार को केंद्र सरकार से प्रत्येक क्षेत्र में सहायता तथा सहयोग मिल रहा है।