देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को सिक्स सिगमा हेल्थ केयर (Six Sigma health care) की ओर से चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) मार्गों पर उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर (Six Sigma health care) द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से जनसेवा का सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। उनके द्वारा आगामी 06 माह तक सेवाएं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखण्ड आयेंगे। सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरे इंतेजाम किये गये हैं। हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है।
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं। समाज के योगदान से कार्यों में और अधिक आसानी होती है। मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा टीम द्वारा हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। सरकार प्रदेश की आम जनता को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है।
सीएम धामी ने मां सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का किया शुभारंभ
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर (Six Sigma health care) के डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि सिक्स सिग्मा (Six Sigma health care) हाई एल्टीट्यूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है। इस बार सिक्स सिग्मा के साथ एम्स, दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर भी श्रद्धालुओं को सेवा देंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा में मेडिकल सेवाएं देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया जायेगा। इस अवसर पर सिक्स सिग्मा टीम के डॉक्टर भी उपस्थित थे।
इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, सिक्स सिगमा हेल्थ केयर के अलावा मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित था।