Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी ने दिया पुलिसकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, आठ साल बाद बढ़ा पौष्टिक आहार भत्ता

cm dhami

cm dhami

देहारादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने पुलिसकर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है। पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर सीएम ने वीडियो संदेश से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि पुलिस जवानों के पौष्टिक आहार भत्ते में 200 रुपये की वृद्धि और प्रशिक्षकों का प्रोत्साहन भत्ता में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। इस दौरान शहीद पुस्तिका का विमोचन किया गया।

शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने वीडियो से संदेश दिया। सीएम ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि हमने एक अग्रणी कदम बढ़ाते हुए जन सामान्य की सुविधा के लिए पुलिस से संबंधित समस्त सेवाओं का लाभ जनता को देने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस एप एवं ई-एफआईआर की सुविधा प्रदान की है।

हमारी सरकार पुलिस परिवार का भी विशेष ध्यान रख रही है। पुलिस जवानों का पौष्टिक आहार भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये किए जाते हैं। यूपी व हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस विभाग के समस्त प्रशिक्षण संस्थाओं में नियुक्त प्रशिक्षकों को उनके मूल वेतन का 15 प्रतिशत प्रशिक्षण भत्ता प्रदान दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने की बाबा केदार की पूजा-अर्चना, पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों से की मुलाकात

इससे पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तराखंड पुलिस अपने नारा मित्रता, सेवा, सुरक्षा के मूल्यों की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए अपराध एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बहुत चुनौतियों का सामना कर रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पिछले एक वर्ष में संपूर्ण भारत में राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों के कुल 264 कर्मियों ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी, जिसमें से छह जवान उत्तराखंड के हैं। इनके परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व सीएम्र त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक सविता कपूर, खजान दास, बृज भूषण गैरोला, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, आनंद बर्द्धन आदि।

Exit mobile version