Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Tunnel Rescue: सीएम धनी ने मजदूरों को सौंपे एक-एक लाख के चेक, रैट माइनर्स को देंगे इतनी प्रोत्साहन राशि

CM Dhami

CM Dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू कर लाए गए श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि का चेक सौंपे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने वाले रैट माइनिंग दल के सदस्यों को भी 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचकर सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों तक फंसे रहे श्रमिकों को सहायता राशि के चेक सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रमिकों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए इतने लंबे समय तक धैर्य बनाए रखने की सराहना। की कहा कि हादसे के चलते कोई भी दिवाली नहीं मना पाया था, अब वह दिवाली का जश्न मनाएंगे।

चिकित्सकों ने बताया कि सभी श्रमिक प्रारंभिक जांच में ठीक मिले हैं। जिन्हें उच्च चिकित्सकीय जांच के लिए हायर सेंटर भेजा जाएगा।

टनल से बाहर आए श्रमिकों से पीएम मोदी ने की बातचीत, श्रमिकों ने बताई सुरंग के अंदर की आपबीती

इस मौके गढ़वाल आयुक्त विनयशंकर पांडेय, डीएम अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डॉ.आरसीएस पंवार, एसडीएम चतर सिंह चौहान, बृजेश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार, अनुज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहानन, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट मौजूद रहे।

Exit mobile version