देहरादून। जोशीमठ में भू-धंसाव (Joshimath Crisis) से आ रही दरारों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। मकानों में फिर से दरारें बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने इस मामले को लेकर गुरुवार को सचिवालय में आपातकालीन बैठक बुलाई। इसमें आपदा प्रबंधन विभाग और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और इस समस्या के बारे में मंथन किया गया।
बताया गया कि दो दिन पहले सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं थीं और कुछ मकानों में पुरानी दरारें भी बढ़ गईं हैं। इससे क्रैकोमीटर भी चटक गए हैं। इसने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इससे शासन-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।