Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड के CM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- हार्दिक बधाई

CM Dhami

CM Dhami

देहारादून। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को देहरादून में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और “हार्दिक” बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई । इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि संविधान बनाते समय जो सपने देखे गए थे, वे अब साकार हो रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा, “गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आज हमारा गणतंत्र दुनिया में बहुत मजबूती से खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समाज का विकास हो रहा है और काम हो रहे हैं। संविधान बनाते समय जो सपने देखे गए थे, वे साकार हो रहे हैं। हम इस मजबूत गणतंत्र के साथी हैं, हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी है। ” मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि एक मजबूत, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है , राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य कौशल के अनूठे मिश्रण का भव्य प्रदर्शन।

Exit mobile version