Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM धामी ने चारधाम तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग की बैठक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) गुरुवार को सचिवालय में चार धाम (Chardham Yatra) तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री “पारदर्शी सरकार” के संकल्प के साथ जनता की सुविधा को लेकर सख्त हैं।

विश्वकर्मा भवन पंचम तल और सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री धामी आगामी चार धाम यात्रा को लेकर बैठक ले रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद हैं।

इस चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सरकारी मशीनरी के पेंच कस कर रहे हैं। यात्रा को लेकर सुचारु व्यवस्थाओं को लेकर दिए कड़े दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा में मीडिया और सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही है।

सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें: मुख्य सचिव

मुख्यमंत्री कार्यालय एवं आवास में व्यवस्था प्रबंधन के उपरांत मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय में सुचारु व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश। इसके साथ ही पंचम तल पर अनावश्यक भीड़ लेकर भी मुख्यमंत्री सख्त दिखे।

Exit mobile version