हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर रहे। सीएम धामी ने(CM Dhami) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और हंस फॉउंडेशन द्वारा रुड़की के सरकारी अस्पताल में लगाई गई डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण भी किया।
CM धामी ने मसूरी उप चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों का किया लोकार्पण
सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम धामी ने कहा कि हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण तेजी से पूरा हो। इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है।