हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को रुड़की में गोल्ड प्लस ग्लास फैक्टरी का शुभारम्भ किया। यह फैक्टरी रुड़की के समीप थिथोला में स्थित है।
इस दौरान मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था के साथ उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल वातावरण है। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि जो भी उद्योग स्थापित हों, उनमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है।
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ हुई बैठक में हमने उद्योगों की समस्याओं पर विचार किया और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का सरलीकरण किया।
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि हमारा मूल मंत्र है। हमने संकल्प लिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबके प्रयास से उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे।
कृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने की गौसेवा, खिलाया गुड़ और रोटी
चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने का कि अभी तक 30 लाख रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं तथा इस बार नया कीर्तिमान स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक कांवड़ मेले का प्रश्न है। चार करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़ मेले में आये, जो अपने आप में रिकार्ड है।
कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में हर तरह से उद्योगों के अनुरूप वातावरण है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड को 2025 तक आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं, जिसे देखकर पूरा देश गौरव करेगा।