Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री ने किया मसूरी ट्रैक रूट का निरीक्षण, दूसरे ट्रैक रूट्स को भी सुधारने पर जोर

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण कर इस मार्ग पर बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को निर्देश दिया कि ट्रैक के नैचुरल लुक को बनाए रखते हुए, देश-विदेश से आने वाले ट्रैकर्स, पर्यटकों और आम जनता के लिए बैठने, खाने-पीने और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएं।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि रूट पर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की जाए, मार्गदर्शन के लिए आकर्षक साइनेज और रेलिंग लगाई जाएं। इसके साथ ही सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत किया जाए।

अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सीनियर सिटीजन और पुराने ट्रैकर्स से भी बातचीत की और उनके ओर से प्राप्त फीडबैक को भी रूट डेवलपमेंट में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य में स्थित दूसरे ट्रैकिंग रूट को भी और बेहतर बनाया जाएगा। जिससे देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट और ट्रैकर्स उत्तराखंड की नैसर्गिकता, सुंदरता और वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति का आनंद ले सके और यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

इस दौरान महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पराग धकाते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version