Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी ने भजन गीत ‘नंदलाला’ का यूट्यूब चैनल रासो फिल्मस पर किया लॉंच

cm pushkar

cm pushkar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सचिवालय संघ के तत्वाधान में समीक्षा अधिकारी राकेश महर द्वारा लिखित व अभिनय किये गये भजन गीत ‘‘नन्दलाला‘‘ का यू ट्यूब चैनल रासो फिल्मस पर लांच किया।

उक्त गीत को समीक्षा अधिकारी राकेश महर एवम् पर्यटन विभाग में अनुभाग अधिकारी वंदना असवाल द्वारा स्वर दिया गया है। गीत में संगीत रूहान भारद्वाज द्वारा दिया गया है तथा निर्देशन मोहित सिलवाल ने किया है। गीत को नये परिधानो मे उत्तराखण्ड के पहनावे के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो कि ब्रजभूमि एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य करती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खेल दिवस पर की कई घोषणाएं, प्रतिवर्ष दी जाएगी छात्रवृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं देते हुए गीत संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए आगे भी अपनी संस्कृति एवं धर्म तथा पर्यटन पर आधारित गीतों को बनाए जाने हेतु जोर दिया।

इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, गीत के कलाकार के रूप में किरन सिंह, रूहान भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, बाल कलाकार टिम्मो भी मौजूद रहे।

Exit mobile version