Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी व्यापार मेले का किया शुभारंभ

CM Dhami

CM Dhami

पिथौरागढ़। ज़िले के काली और गोरी नदी के संगम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी व्यापार मेले का आज आगाज हो गया है। दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि जौलजीबी मेला भारत और नेपाल की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होने के साथ ये मेला सीमांत की रहने वाली जनजातियों की आय का मुख्य साधन भी है। इसे भव्य रूप प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास जायेगा।

मेले इंद्रधनुषी रंगों की तरह हमारे जीवन में उत्साह और ताजगी भर देते हैं: सीएम धामी

गौरतलब है कि इस व्यापारिक मेले में बीती एक शताब्दी से भारत, नेपाल और तिब्बत के व्यापारी शिरकत करते आये है इसलिए इस मेले का आयोजन तीनों मुल्कों की सीमा पर किया जाता है। मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक हरीश धामी के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version