Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्सव निनाद की सांस्कृतिक संध्या में सीएम धामी हुए शामिल

cm dhami

cm dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को नींबूवाला में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक उत्सव निनाद की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के लिए नवीन विभागीय वाहनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी, मंत्री रेखा आर्या, सचिव हरिचंद्र सेमवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) व मंत्री रेखा आर्य ने निम्बूवाला में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश के 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के लिए नवीन विभागीय वाहनों का लोकापर्ण किया।

पीएम ने सीएम धामी से फोन पर ली बारिश की जानकारी, सहयोग का दिया भरोसा

इस मौके पर विभागीय सचिव हरिचंद सेमवाल, उपनिदेशक विक्रम सिंह, डीपीओ मोहित चौधरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version