Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UKSSSC परीक्षा में गड़बड़ी के दोषियों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई: सीएम धामी

cm dhami

cm dhami

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने यूकेएसएससी परीक्षा (UKSSC Exam ) पर चल रहे विवाद को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई की बात कही है। बीते रोज अपने फेसबुक पेज पर इसके संकेत दे चुके मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के जैंती क्षेत्र में स्थित धामदेव में सालम क्रांति दिवस कार्यक्रम के दौरान कही।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami)  गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के जैंती क्षेत्र में स्थित धामदेव में सालम क्रांति दिवस में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह और टीका सिंह ने अग्रेजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इस स्थान पर बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में यह दिवस मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने यहां पहुँचकर उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रीय जनता ने सीएम का स्वागत किया। विधायक मोहन सिंह महरा सहित अनेक कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जहां गड़बड़िया बहुत अधिक हैं, उन परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है और भविश्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दोषियों के खिलाफ रासुका, गुंडा एक्ट या फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी बार गिरफ्तार हुए भाजपा नेता टी राजा, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी

उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कहा कि होनहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जो भी गड़बड़ी हुई है उसकी जांच की जा रही है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, यही नही ऐसी गड़बड़ियां करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा। जिसमें उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, रासुका यहां तक कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपति तक जब्त की जाएगी।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि नर सिंह और टीका सिंह से आज के युवाओं ने प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, जिसके तहत आजादी के ऐसे अनगिनत अमर शहीदों को याद किया गया।

कांग्रेस ने भी शहीद स्मारक पहुंच कर दी श्रद्धांजलि-

इस कार्यक्रम में कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, प्रदीप टम्टा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, बीडीसी सदस्य दिनेश जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने भी शहीद स्थल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version