Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नशा हमारे युवाओं का भविष्य बरबाद कर रहा: सीएम धामी

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने उत्तराखण्ड को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए सभी प्रदेशवासियों से सहयोग के साथ शपथ लेने की अपील की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने विश्व नशा निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाना में सभी का सहयोग जरूरी है। नशा हमारे युवाओं का भविष्य बरबाद कर रहा है। समाज के साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये सभी को नशा मुक्ति की दिशा में पहल करनी होगी।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने नशा मुक्त भारत के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी प्रदेश वासियों से शपथ लेने की अपील भी की है।

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री (CM Dhami) का साफ कहना है कि ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए जरूरत पड़ी तो नकल विरोधी कानून की तरह कड़े से कड़े कानून को लाने में देरी नहीं की जाएगी।

आपदा से निपटने के लिए हरदम अलर्ट रहें सभी विभाग: धामी

राज्य में योग दिवस के भांति 26 जून को वर्ल्ड एन्टी ड्रग्स डे पर युवाओं को एण्टी ड्रग ई प्लज से जोड़ने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इस दिशा में पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

Exit mobile version