Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैफे में युवक की हत्या मामले को सीएम धामी ने SO को किया सस्पेंड

cm dhami

CM Dhami suspended the SO in the murder of the youth

देहारादून। उत्तराखंड की राजधानी के कैफे में हाथापाई के बीच एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई। तहसील चौक इलाके के पास बेसबॉल से युवक पर हमला कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल में युवक की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सीएम पुष्कर धामी (CM Dhami) ने मामले को संज्ञान में लेकर लखीबाग चौकी के एसओ को निलंबित कर दिया है। वहीं देहरादून पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, चमोली के रहने वाले विपिन रावत नाम के युवक पर 23 नवंबर को बेसबॉल से हमला कर दिया गया। युवक अपनी फ्रेंड के साथ कैफे में गया था। इस दौरान उसकी फ्रेंड पर 2 पुरुषों और महिलाओं ने हमला कर दिया। जब युवक उसे बचाने लगा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस दौरान जमकर हाथापाई की गई।

मारपीट में विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल हालत में उसे इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोमा में चला गया। आज इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद विपिन की दोस्त का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने घटना की आपबीती सुनाई।

विपिन रावत प्रकरण में सीएम धामी के आदेश पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड

इस मामले में शुरुआत में आरोपियों को तत्काल अरेस्ट नहीं करने पर मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया। इस मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Dhami) ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने लखीबाग चौकी के एसओ को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।

वहीं देहरादून पुलिस ने अब धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version