Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी सख्त, राज्य कर विभाग के तीन अधिकारियों को किया निलंबित

CM Dhami

CM Dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। ऐसे में शासन ने आज राज्य कर विभाग के तीन अधिकारियों को कार्य में लापरवाही और कर अपवंचन के मामले में उचित कदम उठाने में उदासीन रहने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी (CM Dhami) का अनुमोदन मिल के बाद वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने 09 जुलाई को रेलवे स्टेशन देहरादून में औचक निरीक्षण किया था।

डेंगू, मलेरिया से निपटने के लिए एन्टी लार्वा का डिछ़काव व फागिंग कराएं: एके शर्मा

इस दौरान 63 नग के माल बिल बिना प्रपत्र के पाए गए। जिनका मूल्य 6529,126.00 अंकलित किया गया। निलंबित अधिकारियों में संयुक्त आयुक्त वीपी सिंह, उपायुक्त यशपाल सिंह और सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह शामिल हैं।

एक साथ तीन अधिकारियों के निलंबन के बाद विभाग में खलबली मच गई है।

Exit mobile version