Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी ने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर शीघ्र बनाने के दिए निर्देश

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने अधिकारियों को हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर बनाने की कार्रवाई को शीघ्र शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि अक्टूबर 2026 तक सभी कार्य को पूरा किया जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए बनाये जाने वाली कम्पनी के लिए भी शीघ्र मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाया जाए।

गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के संबंध में बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का सम्पूर्ण को कार्य को पूरा करने के लिए सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के संबंध में बैठक लीने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 05 और पर्वतीय क्षेत्रों में 03 टाउनशिप विकसित किये जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किये जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए।

भारी बारिश से हुए नुकसान पर सीएम से मिलीं विधायक

बैठक में शहरी विकास मंत्री डा.प्रेमचन्द अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, विनय शंकर पाण्डेय, एस.एन पाण्डेय, वी. षणमुगम, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए बंशीधर तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version