Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM धामी ने प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी भ्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल एमबी इन्टर कालेज मैदान का जनपद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, केन्द्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट, शहरी विकास एवं संस्कृति कार्यमंत्री बंशीधर भगत और अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी और लोनिवि के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल में मंच, बैठने की व्यवस्था के लेआउट प्लान के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही पार्किंग स्थल के बारे में भी बताया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से जितना सम्भव हो सके, उतने नजदीक पार्किंग स्थल चयनित किये जाएं ताकि कार्यकर्ताओं और जनता को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने में परेशानियों का सामना ना करना पडे़। उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री हल्द्वानी में कुमाऊं की करोड़ों रुपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

उन्हाेंने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेललाइन सर्वे हेतु 29 करोड़ की धनराशि भारत सरकार से जारी हो चुकी है। जमरानी बांध की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

निरीक्षण दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैडा, राजकुमार ठुकराल, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेश भट्ट, संगठन मंत्री अजय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, महामंत्री प्रदीप जनौटी,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, विद्युत अनिल गर्ब्याल,अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version