Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, 12 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। देहरादून शहर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें और चौक-चौराहे तालाब जैसे नजर आए। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। इसके बाद आरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है।

वहीं, मंगलवार दोपहर सीएम धामी (CM Dhami) आईएसबीटी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं उन्होंने आस-पास के प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। इस दौरान डीएम सोनिका ने उन्हें नुकसान के बारे में जानकारी दी।

बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें और चौक-चौराहे तालाब जैसे नजर आए। आईएसबीटी पर सर्विस लेन नाले में तब्दील हो गया। जबकि माजरा, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, तेलपुर, प्रेमनगर में सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते हुए चले।

ज्योति मौर्या केस: मनीष दुबे पर लटकी सस्‍पेंशन की तलवार, जांच में पाए गए दोषी

इसके अलावा आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, गांधी रोड, राजपुर रोड, लाल पुल से कारगी, आईएसबीटी बाईपास, जौगीवाला, चकराता रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा।

Exit mobile version