Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में धामी का एक्शन, एडीएम और डिप्टी एसपी हाटाए

CM Dhami

CM Dhami

देहारादून। उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी जिले के दो बड़े अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जिले में हिंदूवादी संगठन पर लाठी चार्ज का मामला सामने आया था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी। इसके बाद सीएम धामी (CM Dhami) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इसके तहत उत्तरकाशी जिले के अपर जिलाधिकारी और डिप्टी एसपी को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तरकाशी जिले में 24 अक्टूबर को मस्जिद हटाने को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को घटना के दौरान लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। खास बात यह है कि इस प्रकरण के बाद अब उत्तराखंड शासन ने उत्तरकाशी जिले के दो बड़े अधिकारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

शासन स्तर पर जारी हुए आदेश के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को जिले से हटा दिया गया है। अब पीसीएस अधिकारी रजा अब्बास को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखंड शासन में संबद्ध किया गया है।

प्रकृति की पूजा अर्चना का पर्व होता है छठ पर्व: एके शर्मा

कार्रवाई केवल अपर जिलाधिकारी पर ही नहीं हुई है। बल्कि जिले के डिप्टी एसपी प्रशांत कुमार को भी अब जिले से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार डिप्टी एसपी प्रशांत कुमार को अब पुलिस मुख्यालय में ही संबद्ध किया गया है।

Exit mobile version