Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM धामी का कारगिल दिवस पर तोहफा, द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों को मिलेगी अब इतनी पेंशन

Pushkar Dhami

Pushkar Dhami

सीएम पुष्कर धामी ने कारगिल विजय दिवस मौके पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। साथ ही उन्होने कहा की कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

वहीं इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों की पेंशन 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने का फैसला लिया। प्रदेश में 800 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

कारगिल विजय दिवस: पाक के धोखे को ऐसे समझा था भारतीय सेना ने और पलट दी थी हारी हुई बाजी को जीत में

साथ ही उन्होंने कहा कि जो युवक व युवतियां एनडीए और सीडीएस की परीक्षा पास करते हैं, उनके परिजनों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

सीएम ने हल्द्वानी में पूर्व सैनिक, सैनिकों के बच्चों के लिए हल्द्वानी में छात्रावास के निर्माण की बात कही है। सीएम धामी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के सम्मान में दो सम्मेलन प्रदेश में किये जाएंगे।

Exit mobile version