Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम शिवराज ने ‘ऊर्जा महिला डेस्क’ की पुलिसकर्मियों को दिये 100 स्कूटर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने महिला दिवस पर मंगलवार को स्मार्ट सिटी पार्क से ‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’ की पुलिसकर्मियों (Police worker) के 100 दोपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। आज 100 वाहन महिला पुलिसकर्मियों को दिए जा रहे हैं, जिससे कि वे सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर माताओं-बहनों की मदद कर सकें। अगले चरण में 600 वाहन उपलब्ध कराएंगे।

स्मार्ट सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कि हमारी बेटियां सशक्त हैं, सक्षम हैं और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पुलिस सेवा में भी बेटियों ने सफलता प्राप्त की है।

हर परिवार को बनाएंगे जमीन के टुकड़े का मालिकः सीएम शिवराज

इन बेटियों को बधाई देता हूं, जो अब पीड़िता की मदद के लिए अपने वाहन से तुरंत मौके पर पहुंच सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चरण में इसी तरह 600 वाहन और दिये जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के 700 पुलिस थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है।

Exit mobile version