नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए अपनी नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दे दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की।
वहीं, सीएम केजरीवाल ने आज कहा कि, अब अयोध्या को भी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में शामिल कर लिया गया है। वृद्ध लोगों के लिए ये निःशुल्क होगा। वो अपने साथ एक रिश्तेदार को भी साथ ला सकते हैं।
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः दो वाहनों की टक्कर, 5 की मौत
साथ ही, सीएम ने कहा कि, कैबिनेट बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। हमारे दिल्ली के जो बुजुर्ग अयोध्या में रामलला का दर्शन करना चाहेंगे उन्हें दिल्ली सरकार मुफ़्त में अयोध्या के दर्शन कराएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से एक साल से अधिक समय से रोकी गई ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ एक महीने में शुरू होने की संभावना है।
आपको बता दें कि, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल का दर्शन किया था। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने कहा था, दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चला रहे हैं। इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की फ्री यात्रा कराते हैं। अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे।