Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM केजरीवाल 26 को जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

नई दिल्ली। अगले साल जिन राज्यों में आप पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, अब उत्तर प्रदेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खास ध्यान दे रहे हैं। सीएम केजरीवाल दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे। उनका ये दौरा 26 अक्टूबर को होगा। अरविंद केजरीवाल अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रीय हो गई है. पार्टी ने राज्य में चुनाव लड़ने की तैयारिया शुरू कर दी हैं। पिछले महीने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अयोध्या के दौरे पर गए थे और उन्होंने वहां रामलला के दर्शन भी किए थे। मनीष सिसोदिया ने दर्शन के बाद कहा था कि उन्होंने यूपी में सरकार बनाने के लिए रामलला के सामने अर्जी पेश की है।

तेलंगाना में लगे भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता

साथ ही, मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हनुमान जी और रामलला के सामने पेश होकर यही अर्जी लगाई है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का अवसर दें।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने चुनाव के लिए अपने 100 संभावित उम्मीदवारों के नाम के एलान भी कर दिया है। मनीष सिसोदिया ने पार्टी की ओर से वादा किया कि राज्य में आप की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर हर सभी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Exit mobile version