कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के लिए भारत रत्न की मांग की है। उन्होंने विधानसभा के अंदर बोलते हुए कहा कि वह भारतीय हैं, मेरी मांग है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “मैं सुनीता विलियम्स और पूरी टीम को बधाई देती हूं और उनके लिए प्रार्थना करती हूं। हम बचाव दल को बधाई देते हैं। कल्पना चावला अंतरिक्ष में गई थीं, लेकिन उनकी जान चली गई।”
उन्होंने (Mamta Banerjee) आगे कहा, “मैंने सुना है कि विमान में कुछ तकनीकी समस्या थी और अगर वे वापस लौटने की कोशिश करते तो अंतरिक्ष यान में विस्फोट हो जाता। अगर यह खबर गलत होती तो मुझे खुशी होती। कल्पना चावला के साथ भी ऐसा ही हुआ था।”
‘भारत की बेटी…’
इससे पहले ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को ‘भारत की बेटी’ बताते हुए अंतरिक्ष यात्री और अन्य लोगों की लगभग नौ महीने तक फंसे रहने के बाद वापसी की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों का इतने दिनों के बाद आखिरकार और सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर स्वागत है। हमारी भारत की बेटी हमारे पास वापस आ गई है, और हम बेहद खुश और उत्साहित हैं।”
पृथ्वी ने आपको Miss किया…, पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर दी बधाई
उन्होंने आगे कहा कि हम अन्य लौटने वालों के लिए भी बेहद खुश हैं। उनके साहस की सराहना करें, उनकी वापसी की सराहना करें, मानव गौरव की सराहना करें।” ममता ने कहा कि मैं रेस्क्यू टीम को उनके जबरदस्त सपोर्ट और सफलता के लिए बधाई देती हूं।