Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, बाल-बाल बचे

CM Mohan Yadav's hot air balloon caught fire

CM Mohan Yadav's hot air balloon caught fire

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान बड़ा हादसा टल गया। सीएम मोहन गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट बैलून की सवारी करने पहुंचे थे। हालांकि तेज हवा के कारण वे इसकी सवारी नहीं कर सके। इसी दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाया। दूसरी ओर, सीएम डॉ. यादव जिस ट्रॉली में सवार थे, उसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने संभाले रखा। हालांकि इस पूरी घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। सीएम मोहन यादव भी सुरक्षित हैं।

शनिवार सुबह सीएम (CM Mohan Yadav) हॉट एयर बैलून की सवारी करने पहुंचे, यहां हवा की रफ्तार तेज होने से बैलून उड़ नहीं सका। इस दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग तेज हो गई, जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाया। आग लगने के कारण हर कोई परेशान हो गया। सीएम की सुरक्षा में मौजूद सभी कर्मचारी तुरंत एक्टिव हो गए। इसके साथ ही सीएम को ट्राली से नीचे उतारने में लग गए।

हॉट एयर बैलून उड़ने और इसकी सवारी के पीछे हवा की स्पीड को देखा जाता है। यह सामान्य हवा की स्पीड में ही उड़ाया जाता है। हालांकि जब सीएम बैलून की सवारी करने पहुंचे उस दौरान 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। ऐसे में सवारी करना मुश्किल है। इसके बाद भी सीएम (CM Mohan Yadav) ने सवारी की कोशिश की। इसी दौरान बैलून में आग लग गई।

Exit mobile version