Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

CM Nayab Singh

CM Nayab Singh

हिसार। राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के उपरांत गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री नायब सिंह (CM Nayab Singh) ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के निर्देेश भी दिए। इस दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री का शहर में पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।

शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (CM Nayab Singh) ने कहा कि शिकायतों एवं समस्याओं के लिए समाधान शिविर में जो नागरिक पहुंच रहे हैं, अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री सिंह (CM Nayab Singh)  ने शहर में भाजपा जिला प्रभारी जवाहर सैनी तथा रामचंद्र गुप्ता के निवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र सिंह, उपायुक्त प्रदीप दहिया, हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एसीयूटी कनिका गोयल व अतिरिक्त उपायुक्त नीरज आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version