अयोध्या। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) सोमवार को अयोध्या में श्रीराम लला (Ramlala) के दर्शन कर देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
सीएम (CM Nayab Singh Saini) सहित पूरी कैबिनेट अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरी। जहां पर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
यहां से सभी लोग बसों में बैठकर राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हो गए।
पहली ही बारिश में टपकने लगी राम मंदिर की छत, परिसर में भी हुआ जलभराव
इस दौरान सभी करीब एक घंटे तक रामलला के दरबार में मौजूद रहें और फिर वाल्मीकि एयरपोर्ट से ही हरियाणा के लिए रवाना हो हो गए।