Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वज्रपात से 11 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश ने व्यक्त किया गहरा शोक

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में वज्रपात से कैमूर में 03, गया में 03, नवादा में 02, रोहतास में 01, बक्सर में 01 एवं बांका में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है। वज्रपात से हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री (CM Nitish) ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

राष्ट्रपति से मिलकर मागूंगा माफी, ऐसे माफी नहीं मागूंगा: अधीर रंजन

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें । खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Exit mobile version