Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM नीतीश ने BJP की महिला उम्मीदवार को पहनाई माला, तेजस्वी ने कसा तंज़

cm nitish kumar

cm nitish kumar

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार की शुरुआत अब जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

सभा के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। जब रमा निषाद मंच पर पहुंचीं तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा हाथ में दीजिए। लेकिन नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला पहनाई और बोले हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई। उनकी यह बात सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।

इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सीएम (Nitish Kumar) पर तंज कसा। उन्होने एक्स पर लिखा कि ई गजब आदमी है भाई! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं, तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं? आपको बता दें स्वास्थ्य को लेकर तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार को घेरते आए हैं।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मंच पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता भी मौजूद रहे। मीनापुर सीट से अजय कुशवाहा और कांटी सीट से अजीत कुमार जेडीयू के उम्मीदवार हैं।

Exit mobile version