पटना। बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निष्कासित कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने दी। उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए जदयू से बाहर का रास्ता दिखाया है।
Patna: Bihar Industries Minister Shyam Rajak expelled from his party Janata Dal (U) pic.twitter.com/cJvCq3vULL
— ANI (@ANI) August 16, 2020
पार्टी से निकाले जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। सीएम नीतीश की सिफारिश को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है।
Shyam Rajak was involved in anti-party activities. His recent actions were nothing less than an act of indiscipline. So the party decided to take this action against him: Rajeev Ranjan, Spokesperson, Janata Dal (United) on Bihar Industries Minister Shyam Rajak's expulsion https://t.co/SivMlKr8Tn pic.twitter.com/hgjn5x29Cz
— ANI (@ANI) August 16, 2020
बता दें कि रविवार को ही श्याम रजक द्वारा राजद का दामन थामने की खबरें आ रही हैं। रजक ने इसकी पुष्टि करते हुए जदयू से इस्तीफा देकर सोमवार को राजद ज्वॉइन करने की बात कही है। इसी को देखते हुए जदयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा है। जदयू ने उन्हें राष्ट्रीय संगठन में महासचिव के रूप में जगह दी थी। राजद छोड़कर जदयू में आने पर दल ने उन्हें जमुई से लोकसभा 2009 का चुनाव लड़ाया, हालांकि उन्हें शिकस्त मिली है।
बता दें कि श्याम रजक शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने अपने निर्वाचन क्षेत्र फुलवारीशरीफ गये थे। वहां लौटने के बाद उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से बातचीत की है। इस बातचीत के बाद राजद में उनके शामिल होने की पृष्ठभूमि तैयार हो गयी है।