बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वे बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं को तक नहीं छोडती हैं। इस बार कंगना के निशाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आ गए हैं। इन दोनों के खिलाफ कंगना ने एक ट्वीट किया है। अभिनेत्री के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जहां एक ओर कोरोना ने हाहाकार मचा कर रखा है और प्रतिदिन साढ़े तीन लाख नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। वहीं, प्रतिदिन हजारों की मरीज की मौत हो रही है। अस्पतालों में एक तरफ बेड की कमी तो दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत। इसके कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। इस बीच कंगना भी विपक्ष पर हमलावर हो गई हैं और उन्होंने ट्वीट दाग दिया है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोरोना ने लिया अपनी गिरफ्त में, तबीयत स्थिर
उन्होंने अपने ट्वीट में 2 तस्वीरें लगाई हैं। इसमें उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं। कंगना रणौत के ट्वीट के मुताबिक, केजरीवाल और उद्धव सरकार को जनवरी में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड से धनराशि स्वीकृत की गई थी। फिर भी ऐसा नहीं हो सका।
इस तरह से ट्राई करें घर पर ऑमलेट बनाने के ये नए तरीके
जिसके बाद कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘पीएम केयर का पैसा खाकर पूछते हैं ऑक्सीजन कहां है। कहां गए पैसे? इन दोनों ने ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं बनवाये? हम लोगों को इनके द्वारा खर्च किये गए पैसों का जवाब और हिसाब चाहिए।’ कंगना के इस ट्वीट पर अब प्रतिक्तियाओं की बाढ़ आ गई है। कोई कंगना के समर्थन में है तो कोई अभिनेत्री का विरोध कर रहा है।