नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीजेपी से राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामीजेईई और नीट की परीक्षा 2020 को कैंसिल करने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी नाम इसमें जुड़ गया है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा को टाले जाने की मांग तेज है। इस परीक्षा को टालने की मांग विदेशों में उठ चुकी है।
जलवायु और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने कहा कि यह बहुत अनुचित है कि भारत के छात्रों को कोविड -19 महामारी के दौरान JEE NEE 2020 परीक्षा में बैठने के लिए कहा जाता है। लाखों लोग भी अत्यधिक बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। मैं इस परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्रों के समर्थन में खड़ी हुई हूं।
It’s deeply unfair that students of India are asked to sit national exams during the Covid-19 pandemic and while millions have also been impacted by the extreme floods. I stand with their call to #PostponeJEE_NEETinCOVID
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) August 25, 2020
बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी अब सरकार ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है। सोनू सूद ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा कि देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं सरकार से नीट-जेईई एग्जाम को स्थगित करने की अपील करता हूं! कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए और छात्रों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए।
It's my request to government of India, to postpone the #Neet/#JEE exams in the current situation of the country! In the given #COVID19 situation, we should care utmost & not risk the lives of students! #PostponeJEE_NEETinCOVID@EduMinOfIndia @PMOIndia
— sonu sood (@SonuSood) August 25, 2020
हरदीप पुरी ने नगरीय निकायों में प्रापर्टी टैक्स के सुधार पर मांगे सुझाव, बैठक कर की चर्चा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा पत्र
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाना राज्य के 50 हज़ार छात्रों के लिए काफी घातक हो सकता है। पटनायक ने पत्र में कहा कि राज्य में बार-बार लगने वाले लॉकडाउन की वजह से स्थानीय आवागमन भी बाधित होता है इससे अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
साक्षी महाराज बोले- कांग्रेस पार्टी को खत्म करने के लिए सोनिया और राहुल गांधी काफी
ओडिशा के 30 जिलों से अब तक कुल 84 हज़ार से ज्यादा कोविड-19 के मामले आ चुके हैं सामने
ओडिशा के 30 जिलों से अब तक कुल 84231 मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ मंगलवार को ही कुल 2752 मामले रजिस्टर किए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि चूंकि ओडिशा में काफी ज्यादा आदिवासी क्षेत्र है इसलिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए छात्रों को दूर की यात्रा करनी पड़ेगी। या तो ओडिशा के तीसों जिलों में सेंटर बनाया जाए। अभी तक ओडिशा के 7 जिलों में सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। जून में भी पटनायक ने मोदी सरकार से जेईई और नीट की परीक्षा को हायर सेकेंडरी परीक्षा खत्म होने तक टालने का आग्रह किया था।
पिछले रविवार को भी 4 हज़ार से ज्यादा छात्रों ने ट्विटर पर लिखकर परीक्षा को टाले जाने की मांग की थी। हालांकि, इस संबंध में जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली गई थी उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।