मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एमडीडीए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जीरो पेंडेंसी के पालन करने के साथ ही पेंडिंग नक्शे के आवेदनों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर कक्ष में बैठकर भवनों आदि के स्वीकृत के लिए प्राप्त नक्शों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री को सचिव एमडीडीए हरवीर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर में दर्ज 13561 आवेदनों में से 8109 स्वीकृत और 1106 आवेदन निरस्त किए गए हैं जबकि 4346 पेंडिंग हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पेंडिंग नक्शे के आवेदनों का तुरंत निस्तारण के निर्देश देते हुए जीरो पेंडेंसी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
छात्र के रूप में भविष्य का निर्माण करता है शिक्षक : डॉ. दिनेश शर्मा
मुख्यमंत्री ने अकाउंट सेक्शन का भी निरीक्षण किया और वन टाइम सेटलमेंट के प्रस्तावों की स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस प्रकार की 260 पत्रावलियां चार दिन पहले की हैं। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण की अवधि 15 दिन निर्धारित है। मुख्यमंत्री ने सचिव एमडीडीए को एमडीडीए आय और व्यय का पूरा विवरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।