Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM पुष्कर ने जल-जीवन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आज अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से जन जागरण अभियान के लिए शुरू की गई जल -जीवन यात्रा काे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

दरअसल, इस जल -जीवन यात्रा का आयोजन सामाजिक संगठन महादेव सेना एवं ग्राम स्वराज संस्थान ने किया है। इस यात्रा के तहत 16 अगस्त तक शिवालयों में जलाभिषेक कर लोगों को स्वच्छता, नशामुक्त तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से स्वच्छता, नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की दिशा में यह अच्छी पहल की जा रही है। जल संरक्षण की दिशा में अनेक प्रयासों की जरूरत है।

कल से गुलजार हो जाएंगे साप्ताहिक बाजार, करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, जल जीवन यात्रा के संयोजक राजेंद्र सेमवाल शास्त्री, गीता बिष्ट, गोविन्द भट्ट, ललित मनराल, कुसुम कंडवाल, सूरज लोहनी एवं मीरा बजाज उपस्थित रहे।

Exit mobile version