Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहीद विपिन के पार्थिव शरीर पर सीएम पुष्कर ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पौड़ी। जनपद के विकासखण्ड पाबौ के अन्तर्गत ग्राम धारकोट निवासी शहीद जवान विपिन सिंह (57 बंगाल इंजीनियरिंग) का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचकर शहीद विपिन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विपिन सियाचिन में शहीद हो गए थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद विपिन के माता-पिता और परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद विपिन के परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। शहीद विपिन एक परिवार का ही नही बल्कि देश का बेटा है।

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि शहीद के गांव को जाने वाली रोड का नाम और इंटर कॉलेज का नाम शहीद विपिन सिंह के नाम पर किया जाएगा।

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकामयाब, AK-47 के साथ पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदण्डे, एसएसपी पी रेणुका देवी सहित अन्य गण्यमान्यों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। सेना के जवान शहीद विपिन सिंह के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव धारकोट में लाए और सैन्य सलामी दी।

इस मौके पर एसडीएम सदर आकाश जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version